खबरगुरु (रतलाम) 4 अक्टूबर। रतलाम के ग्राम जड़वासा कला में बालम ककड़ी खाने के बाद एक ही परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच वर्षीय बच्चें की मौत हो गई। परिवार ने दो दिन पहले बालम ककड़ी खाई थी। उसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी। बताया जा रहा है कि ककड़ी खाने से फूड प्वाइजनिंग के चलते बच्चें की मौत हुई होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जड़वासा कला निवासी 37 वर्षीय मांगीलाल पाटीदार बालम ककड़ी खरीद कर लाए थे। उन्होने अपनी पत्नी कविता (34), पांच वर्षीय पुत्र क्रियांश, 11 वर्षीय बेटी दक्षिता और आठ वर्षीय बेटी के साथ ककड़ी खाई थी। अगले दिन बुधवार को सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को उल्टियां होने लगी थी। पांचों को शहर के एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में इलाज करवाकर सभी गांव लौट आए थे। रात होते होते सभी की तबीयत फिर बिगड़ने लगी। बुधवार रात मां कविता, बेटी दक्षिता, साक्षी और बेटे क्रियांश को फिर उल्टियां शुरू हो गई। चारों को लेकर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद क्रियांश की मौत हो गई। दोनो बच्चियों का इलाज जारी है। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कर रखा है। पिता को डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि मां को भर्ती कर रखा है। परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बालम ककड़ी खाने के बाद बिगड़ी थी। संभावना जताई जा रही है की ककड़ी खाने के चलते फूड पाइजनिंग से बच्चें की मौत हुई होगी।