खबरगुरु (रतलाम) 4 अक्टूबर। रतलाम में गुरुवार रात रेल हादसा हो गया है। दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर ज्वलनशील पदार्थ से भरी मालगाड़ी घटला ब्रिज के पास बेपटरी हो गई, जिसमें दो डिब्बे पूरी तरह से पलट गए। सूचना मिलते ही रतलाम रेल मंडल के अधिकारी सहित कलेक्टर राजेश बाथम घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
घटना स्थल पर मौजूद डीआरएम, कलेक्टर एवं अन्य
घटना गुरुवार रात तकरीबन पौने दस बजे की है। रतलाम से नागदा की ओर जा रही डीजल से भरी मालगाड़ी घटला ब्रिज के पास बेपटरी हो गई। हादसे में दो वैगन बेपटरी हो गए थे। ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से रेल प्रशासन ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए मालगाड़ी के अन्य डब्बे को काटकर अलग किया और मांगरोल आईओसी टर्मिनल के लिए रवाना कर दिया। हादसे के कारण दिल्ली-मुम्बई डाउन लाइन प्रभावित हुई है। इस दौरान डाउनलाइन पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। गनीमत यह रही कि कोई जन हानि नहीं हुई है। जानकारी मिलते ही डीआरएम रजनीश कुमार सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात कलेक्टर राजेश बाथम भी घटना स्थल पर पहुंचे थे।