खबरगुरू (रतलाम) 21 नवम्बर। मदीना कॉलोनी में दो जुड़वा बच्चों की पानी की टंकी में हुई मौत के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दोनों बच्चों के शवों को कब्रिस्तान में दफना दिया था। मामला संदिग्ध लगने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस गुरुवार जुड़वा बच्चों के शव को कब्र से बाहर निकालने की कार्यवाही की है।
दरअसल, बुधवार को माणकचौक थाना अंतर्गत मदीना कॉलोनी में रहने वाले कुरैशी परिवार में चार माह के जुड़वा बच्चों की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई थी। परिवारजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों बच्चों के शव को दफना दिया था। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गुरुवार दोपहर शव को कब्र से बाहर निकलवाने पहुंचे। दोनों जुड़वा बच्चों के शवों को पीएम के लिए भिजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। शव को कब्र से निकलवाने की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, एएसपी राकेश खाखा, माणकचौक थाना टीआई सुरेन्द्र गडरिया, पुलिस बल मौजूद रहें।
यह है मामला
पुलिस को बुधवार मदीना कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से जानकारी मिली थी कि मकान की ऊपरी मंजिल पर किरायेदार आमिर कुरैशी अपनी पत्नी मुस्कान के साथ किराये पर रहता है। आमिर और मुस्कान के दो जुड़वा बच्चें है। बुधवार को दोनो बच्चों की ड्रम के अंदर पानी में डुबने से मौत हो गई है। आमिर ने दोनों बच्चों को शैरानीपुरा कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस पूछताछ में आमिर ने बताया कि बुधवार दोपहर को उसकी पत्नी मुस्कान का फोन आया जिसमें उसने दोनो बच्चों के पानी की टंकी में गिरने की जानकारी दी। आमिर ने बताया कि उसकी पत्नी ने फोन पर कहा की वह बच्चों को लेकर घुम रही थी उसी दौरान उसे चक्कर आया और दोनो बच्चें पानी की टंकी में गिर गए थे। जब आमिर घर पहुंचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। इसलिए उसने दोनो बच्चों को शेरानीपुरा स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।