खबरगुरू (रतलाम) 3 दिसंबर। मुखबिर की सूचना पर नामली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भण्डार किए ज्वलनशील पदार्थ एवं जहरीली शराब को जब्त किया।
2 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से जहरीली शराब एवं ज्वलनशील पदार्थ का भण्डारण किया है। सूचना पर नामली पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। आरोपी रवि पिता रामप्रसाद वर्मा धानुक उम्र 20 साल निवासी जडवासा कला, विकास पिता प्रेमचन्द चौधऱी जाति गायरी उम्र 19 साल निवासी बागरोद एवं मधुसुधन उर्फ मधु पिता दशऱथदास बैरागी उम्र 26 साल निवासी जडवासाकला थाना नामली जिला रतलाम के कब्जे से अवैध रूप से भण्डारित ज्वलनशील पदार्थ (डीजल, पेट्रोल, एथेनाल, जहरीली शराब) आदि जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ करते राहुल पंवार, विशाल पंवार निवासी रतलाम व मोहन पिता प्रेमचन्द चौधऱी निवासी बागरोद, नारायण बैरागी निवासी जडवासाकला एवं राजु वैल्डर निवासी बागरोद के लिये काम करना बताया। जिनकी तलाश की जा रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. रवि पिता रामप्रसाद वर्मा धानुक उम्र 20 साल निवासी जडवासा कला थाना नामली
2. विकास पिता प्रेमचन्द चौधऱी जाति गायरी उम्र 19 साल निवासी बागरोद,
3. मधुसुधन उर्फ मधु पिता दशऱथदास बैरागी उम्र 26 साल निवासी जडवासाकला
फरार आरोपी
01. राहुल पंवार निवासी रतलाम,
02. मोहन पिता प्रेमचन्द चौधऱी निवासी बांगरौद
03. नारायण बैरागी निवासी जडवाला कला ,
04. विशाल पंवार निवासी रतलाम
05. राजु वैल्डर निवासी बागरोद
जब्त सामग्री
1. डीजल 670 लीटर, पेट्रोल 470 लीटर, एथेनाल 100 लीटर कुल 1240 लीटर किमती 1,17,460/- रूपये
2. अवैध जहरीली शराब 20 लीटर किमती 2000/-रूपये
3. एक पीकअप वाहन किमती 3,50,000/-रुपये,
4. एक स्कुटी किमती 1,00,000/-रूपये
5. टुल्लु मोटर, वेलडिंग मशीन, ग्लाईन्डर, खाली ड्रम किमती 9,000 रूपये
कुल जप्त मश्रुका अनुमानित किमती 5,78,460/-रूपये
विशेष योगदान
निरीक्षक आनन्द आजाद, उनि राजा तिवारी, प्र.आर. 84 शांतिलाल डिन्डोर, आर. 812 लोकेन्द्र सोनी, आर.478 संदीप कुमावत, आर.350 पवन वर्शी, आर.363 विरेन्द्र, आऱ.1160 दिनेश निनामा, आर.430 विजय, आर.862 किशन, आर.1185 राकेश प्रजापत का विशेष योगदान रहा।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि सचिन डावर, प्र.आर. 255 दीपक बोरासी, प्र.आऱ. 650 शैलेष ठकराल, आर. 177 बहादुरसिंह, सेनिक 1137 नितेश आर. संजय खिंची, आर. गोपाल मदारिया, आर. मनोज मुजाल्दे की सराहनीय भूमिका रही।