खबरगुरू (रतलाम) 5 दिसंबर। रतलाम के पंचेड निवासी किसान गोपाल उपाध्याय से रिश्वत लेते एक पटवारी (Patwari) को गिरफ्तार करवाया। 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत आवेदक की भूमि के सीमांकन उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज में मांग रहा था।
फरियादी गोपाल उपाध्याय ने लोकायुक्त को बताया था कि पटवारी रमेश चंद्र बैरागी भूमि के सीमांकन उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पचास हजार की मांग कर रहा है। जिसमें से 40 हजार रुपये गुरूवार को देना तय किया था और बचे हुए दस हजार बाद में देने का कहा गया था। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया। अपनी मांग के अनुरूप पटवारी ने फरियादी से 40 हजार रूपये लिए। जैसे ही फरियादी ने रूपये देने का इशारा किया वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचारी पटवारी को धर दबोचा।
15 नवंबर को हुआ था सीमांकन
फरियादी गोपाल उपाध्याय ने बताया की 8 माह से पटवारी बेवकूफ बना रहा था। सीमांकन में जमीन का 25 प्रतिशत ही बता रहा था पटवारी। सही सीमांकन के बाद पटवारी रिपोर्ट पेश करने के नाम पर पटवारी 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान होकर 2 दिसंबर को लोकायुक्त को शिकायत की थी । 15 नवंबर को सीमांकन हुआ था।
लोकायुक्त ने फरियादी की शिकायत पर गुरूवार को कार्रवाई की है। आरोपी पटवारी रमेश बैरागी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मे लिया गया। कार्यवाही पंचायत भवन पंचेड पर जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल सहित 10 सदस्यों की टीम ने उक्त ट्रैप कार्य में भाग लिया।
सुनील तालान
लोकायुक्त डीएसपी उज्जैन