खबरगुरू (रतलाम) 16 जनवरी। मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज ठंड और शीत लहर का प्रकोप देखा जा रहा है। ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रतलाम में 17 और 18 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर नर्सरी से आठवीं तक के कक्षाओं की सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के कारण भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रतलाम में नर्सरी से आठवीं तक स्कूलों के बच्चों की दो दिनों तक छुट्टी रखने का फैसला किया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा है कि तापमान में लगातार गिरावट के चलते विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।