खबरगुरू (रतलाम) 4 मार्च। रतलाम के 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल में सोमवार को हंगामा मच गया। यहां भर्ती एक मरीज हॉस्पिटल प्रबंधन कई गंभीर आरोप लगाते हुए अर्धनग्न अवस्था में नाक में लगी नली होने के साथ अस्पताल से बाहर आ गया। यह देखने के लिए राह चलते लोग वहीं पर रूक गए। मरीज और उसके परीजन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। जिसका वहां मौजूद लोगो ने वीडियो भी बनाया है। अस्पताल की ओर से मरीज के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की गई है।
मामला सोमवार दोपहर का है। रतलाम के 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल में उस समय हंगामा मच गया जब एक मरीज अर्धनग्न अवस्था में अस्पताल से बाहर आ गया। उस दौरान मरीज के हाथ में टॉयलेट नली थी और उसकी नाक में नली लगी हुई थी। राह चलते लोगो ने मरीज का वीडियों भी बनाया है जिसमें मरीज और उसके परीजन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे है। मरीज और उसके परीजन ने अस्पताल पर बंधक बनाने और रूपये वसूलने का आरोप लगाए है। वीडियो में एक महिला जिसके हाथ में बच्चा भी है वह अस्पताल प्रबंधन पर मरीज को बंधक बनाने और रूपये मांगने का आरोप लगाती दिख रही है। हंगामें के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला शांत करवाया और मरिज को वहां से भिजवाया। हालांकि अस्पताल प्रबंधन इन सभी बातों को गलत बता रहा है। बाद में अस्पताल की ओर से मरीज के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की गई है।
मरीज का नाम बंटी निनामा है। रविवार रात को मारपीट मामले में बंटी को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया था। जहां से बंटी के परिजन उसे रतलाम के 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल में ले आए थे।
अस्पताल का पक्ष जानने के लिए संचालक डॉ. लेखराज को संपर्क किया गया परंतु उन्होने फोन अटेंड नहीं किया।