खबरगुरु (नई दिल्ली) 10 अप्रैल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को 75 से ज्यादा देशों पर जैसे को तैसा यानी कि रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। घोषणा करते ही बुधवार को अमेरिका से जापान तक के शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। हालांकि, उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है, बल्कि उस पर लगे टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ को कम कर सकते हैं या फिर कुछ प्रोडक्ट्स, जो मैक्सिको और कनाडा से मंगाए जाते हैं, उन्हें टैरिफ के दायरे से बाहर किया जा सकता है। दूसरी तरफ, भारत पर भी टैरिफ लगाने के प्लान पर फिर से विचार किया जा सकता है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में ही हैं और अमेरिका से टैरिफ को लेकर चर्चा हो रही है। चीन पर लगे टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है।