खबरगुरू (रतलाम) 12 अप्रैल। देशभर में जहां आमतौर पर निजी स्कूलों को प्राथमिकता दी जाती है, वहीं रतलाम में सीएम राइज विनोबा स्कूल में दाखिला पाने के लिए अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। स्कूल में गुणवत्ता शिक्षा व विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाला यह सरकारी स्कूल अभिभावकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। बच्चों को इस स्कूल में प्रवेश दिलवाने के लिए अभिभावक चिलचिलाती धूप में लाइन में लगे।
प्रवेश के लिए समय सारणी जारी
सीएम राइज विनोबा स्कूल में प्रवेश के लिए समय सारणी जारी की गई है। 12 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक प्रवेश फार्म लेकर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक जमा कराया जा सकता है।
प्रवेश फार्म के साथ यह दस्तावेज जमा करवाना होगा
पहली कक्षा के लिए जन्म प्रमाण पत्र, गत उत्तीर्ण परीक्षा की अंक सूची की फोटो कॉपी, अभिभावक एवं विद्यार्थी के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बीपीएल कार्ड यदि हो तो उसकी फोटोकॉपी प्रवेश फार्म के साथ संलग्न करना है।