खबरगुरू (रतलाम) 18 अप्रैल। रतलाम में डीपी ज्वेलर्स का कारनामा देखने को मिला है। शहर में अपने दूसरे शोरूम के उद्घाटन पर करोड़ों रुपए खर्च करने वाली इस कंपनी ने बिना अनुमति के शहरभर में होर्डिंग टांग दिए है। डीपी ज्वेलर्स ने शहर में होर्डिंग अवैध रूप से लगाए है। नगर निगम ने इन होर्डिंग्स के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए का वसूली नोटिस जारी किया है।
प्रतिदिन 60 हजार रुपए के हिसाब से लगेगा जुर्माना
डीपी ज्वैलर्स ने देश में अपना 11 और शहर में दूसरा ज्वैलरी शोरूम स्थापित किया है। शहर और देश से करोड़ो रूपए कमाने वाली कंपनी ने बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री के रतलाम में आयोजित समारोह के लिए शहर भर में अवैध होर्डिंग्स लगा दिए। ये होर्डिंग्स नगर निगम से अनुमिति मिले बिना ही शरहभर में टांग दिए गए थे। डीपी ज्वेलर्स की तरह की कार्य प्रणाली शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। नगर निगम ने 15 अप्रेल को 1 लाख 80 हजार के जुर्माने का नोटिस जारी किया है साथ ही होर्डिंग नहीं हटाने पर प्रतिदिन 60 हजार रुपए के हिसाब से जुर्माना बढ़ाने की बात कही है।
पूर्व में भी लग चुके है कई आरोप
डीपी ज्वैलर्स एक कार्पोरेट कंपनी बन चुकी है। नमामि जन्मभूमि नाम से स्वयं को जनता के बीच लाने वाली इस कंपनी का कार्य करने का तरीका जनता को दिख रहा है। डीपी ज्वैलर्स पर कर्मचारियों को सही वेतन न देने और श्रम कानूनों का पालन ठीक से न कर पाने के भी आरोप पूर्व में लग चुके है।