खबरगुरू (नई दिल्ली) 18 अप्रैल। पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा पर बांग्लादेश की टिप्पणी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि बांग्लादेश भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दे, बल्कि अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान दे।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के प्रेस सेक्रेटरी ने कहा था कि भारत को उन अल्पसंख्यक मुस्लिमों की रक्षा करनी चाहिए, जो पिछले हफ्ते बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा से प्रभावित हुए हैं। भारत ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि भारत के आंतरिक मामलों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
बांग्लादेश में बीते कुछ समय से अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पिछले महीने संसद में बताया था कि 2024 में बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू होने के बाद अल्पसंख्यकों पर उत्पीड़न की 2400 घटनाएं हुई। इस साल अब तक ऐसी 72 घटनाएं हो चुकी हैं।