खबरगुरू (रतलाम) 20 अप्रैल। सैलाना-बांसवाड़ा मार्ग पर शनिवार शाम सड़क हादसा हो गया है। एक्टिवा और बाइक की आमने सामने की टक्कर हुई है। हादसे में अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक समेत दो की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हुए है। सूचना मिलते ही सरवन पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। सैलाना-बांसवाड़ा रोड पर एक्टिवा और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे राणपुर गंथाली जिला प्रतापगढ़ निवासी युवक रामलाल डामोर पिता राजमल डामोर उम्र 22 वर्ष, गनी मोहम्मद पिता रहमान उम्र 52 वर्ष निवासी माणकचौक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोविंद और अब्दुल गनी के साथ मो. रफीक पिता छोटे खां कुरैशी उम्र 48 वर्ष निवासी मराठों का वास गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है। बताया जा रहा है एक और घायल मंसू डामोर जिसे मामूली चोट आई थी वह घटना स्थल से चला गया।
5 मई को होना वाला था विवाह
मृतक रामलाल डामोर का राजस्थान के करवी ग्राम के स्व. केशुराम निनामा की बेटी कविता निनामा के साथ 5 मई को विवाह होने वाला था । इसकी पत्रिका देने वह अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक पर सैलाना क्षेत्र के सेल्यारुंडी में रहने वाली अपनी बुआ के घर आ रहे थे। मृतक रामलाल कि माता की मौत पूर्व में हो चुकी है। परिवार के लिए इकलौता सहारा था। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है।