खबरगुरू (श्रीनगर) 20 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन जिले (Ramban) में भारी बारिश और बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। 3 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया।
बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया, जिसके चपेट में कई लोग और घर आ गए। जिसके बाद दुर्भाग्यवश 3 लोगों की मौत हो गई, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया। लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन जगहों पर भूस्खलन और मिट्टी धंस गई, जिसके कारण यातायात को रोकना पड़ा। रामबन के सेरी बागना गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें आकिब अहमद और मोहम्मद साकिब दो भाई भी शामिल हैं।