खबरगुरू (नई दिल्ली) 22 अप्रैल। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने 4 दिवसीय भारत दौरे के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चे भी आए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया। एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस अपने चार दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल की रात जयपुर पहुंच गए। वेंस रामबाग पैलेस में रुके हैं। वे आज (मंगलवार) अपने परिवार के साथ आमेर महल देखने जाएंगे। हाथी स्टैंड से स्पेशल खुली जिप्सी में आमेर महल ले जाया जाएगा।