हवा का रुख वीरिया खेड़ी तरफ होने से करीब आधा किलोमीटर दूर तक धुंआ ही धुंआ दिखाई दिया
खबरगुरू (रतलाम) 28 अप्रैल। रतलाम के जुलवानिया रोड स्थित नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में सोमवार की दोपहर कचरे के ढेर में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। यह आग कचरे की ढेर के रूप में बनाए गए पहाड़ों पर लगी जो लगातार फैलती जा रही है।
नगर निगम सूत्रों के अनुसार ट्रेचिग ग्राउंड में लगाए गए कचरे के बड़े-बड़े ढेर में यह आग सोमवार की सुबह से ही लगी हुई है। दोपहर तक उसने कई ढेर को अपनी चपेट में ले लिया। आग से उड़ता धुआं काफी दूर तक पहुंचने से लोगों में कोतुहल बन गया। नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड स्थित कचरा पृथक्कीकरण कार्य में लगे कर्मचारियों ने नगर निगम को सूचना दी। इसके बाद दोपहर करीब 3:30 बजे नगर निगम से पहली फायर लारी पहुंची। हालांकि एक ही फायर लाइन लारी होने से सारे ढेर में लगी आग को नहीं बुझाया जा सका और मुख्य ढेर में आग लगी हुई थी उसे भी आंशिक रूप से ही बुझाया जा सका। इसके बाद और फायर लारी भेजने की बात कही जा रही है। दोपहर तक कचरे के अन्य ढेर भी चपेट में आ चुके थे।
देखे वीडियो