खबरगुरू (भोपाल) 12 मई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर एक बेकाबू स्कूल बस ने रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार 24 साल की डॉक्टरी की इंटर्नशिप कर रही आयशा खान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। बताया गया है कि बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। इसका वीडियो भी सामने आया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि रोशनपुरा चौराहे से बाणगंगा चौराहे की ओर तेज रफ्तार से आ रही स्कूल बस रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों से टकरा गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि टक्कर के दौरान आयशा की स्कूटी बस के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मुल्ला कॉलोनी निवासी आयशा जेपी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं। वहीं से घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गईं। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।