खबरगुरू (जम्मू) 13 मई। जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर शुरू कर दिया है। शोपियां के जंगलों में कई आतंकियों के घिरे होने की खबर है। शोपियां में आज ही पहलगाम हमले में शामिल 3 पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। इन पर 20 लाख रुपए के इनाम रखा गया है।
दक्षिण कश्मीर जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है।