खबरगुरू (रतलाम) 14 मई। रतलाम श्री गुर्जर समाज महिला इकाई द्वारा कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने तथां स्कूल की मेरिट लिस्ट में शामिल होने पर छात्रा पूर्णिमा गुर्जर का सम्मान किया गया। श्री गुर्जर समाज महिला इकाई एवं श्री गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा छात्रा को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा बधाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय पार्षद एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी राजू मनोहर सोनी द्वारा पूर्णिमा गुर्जर के लिए समस्त वार्ड की ओर से बधाइयां प्रेषित की। महिला इकाई प्रमुख दीपिका गुर्जर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिमा गुर्जर ने उक्त अंक प्राप्त करके समस्त गुर्जर समाज की महिलाओं को अपनी बालिकाओ को पढाने के लिए प्रेरित किया है कार्यक्रम के अंत में आभार मधुबाला गुर्जर द्वारा माना गया।