खबरगुरू (उज्जैन) 14 मई। झूलने के लिए बंधी रस्सी बच्चें के लिए फासी का फंदा बन गई। एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है । घर पर पहली मंजिल में बंधी रस्सी पर झूलते समय बच्चे की गले में फस गई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
घटना उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र की है। यहां 11 वर्षीय मासूम योग लश्करी घर के पहली मंजिल पर बंधी रस्सी पर अपने भाई-बहन के साथ खेल रहा था। इसी दौरान रस्सी बच्चें के गले में फंस गई। कुछ देर बाद जब योग घर में नीचे नहीं आया तो उसकी बहन उसे बुलाने ऊपर गई। उस समय योग्य रस्सी में लटका हुआ था। उसने जानकारी मां को दी तुरंत उसकी मां ने रस्सी को काटकर मासूम को नीचे उतारा। परीजन तत्काल उसे निजी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने योग्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।