खबरगुरू (रतलाम) 24 मई। शहर के सैलाना बस स्टैंड ओवर ब्रिज पर बीती रात नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल और उनकी बेटी महिमा के साथ बदमाशों ने मारपीट की। महिमा की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घटना शुक्रवार देर रात की है। देर रात नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल और उनकी बेटी महिमा उम्र 27 वर्ष से मारपीट की। घटना के बाद से ही महिमा की चैन भी नहीं मिल रही है। पुलिस ने सूचना पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिमा पोरवाल ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि मैं और मेरे पापा दिनेश पोरवाल रात को 11:50 पर स्कूटी से राम मंदिर से शहर सराय स्थित मेरे घर की ओर जा रहे थे। तभी रॉन्ग साइड से हमारी ओर दो मोटरसाइकिल आ रही थी। मोटरसाइकिल की लाइट मेरे पापा की आंखों पर पड़ी जिससे स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने लगा। जब मेरे पापा ने उन्हें रॉन्ग साइड पर आने का पूछा तो मोटरसाइकिल से तीन से चार लोग उतरकर मेरे पापा को गंदी-गंदी गालियां देने लगे। जब मेरे पापा ने उन्हें गाली देने से मना कर तो उन्होंने बेल्ट निकाल कर मेरे पापा को मारा मैं बीच बचाव करने आई तो मुझे भी मां बहन की गंदी गालियां दी और मेरे साथ भी बेल्ट से मारपीट करें इस दौरान मेरी चैन भी कहीं गिर गई।
महिमा की शिकायत पर पुलिस ने शिशीर बोरीवाल पिता भेरुलाल निवासी डोंगरे नगर, शुभम निवासी डोंगरे नगर, लाख निवासी सुभाष नगर एवं एक अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।