खबरगुरू (रतलाम) 24 मई। महू-नीमच रोड स्थित चिकलिया टोल प्लाजा पर अवैध वसूली को लेकर जमुनिया निवासी सुनील गुर्जर पर दर्ज हुए प्रकरण के विरोध में गुर्जर समाज एकजुट हो गया। समाजजनों ने शनिवार दोपहर एसपी के नाम ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी जताई।

शनिवार दोपहर समस्त गुर्जर समाज जिला रतलाम की ओर से सुनील गुर्जर निवासी जमुनिया की विरुद्ध की गई एफआईआर के खिलाफ ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से झूठा प्रकरण दर्ज करने की बात कही गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि सुनील गुर्जर द्वारा टोल पर कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए धरना प्रदर्शन किया गया था। टोल कंपनी द्वारा सुनील गुर्जर को लगातार वेतन वृद्धि की मांग न करने के लिए धमकियां दी जा रही थी एवं झूठे प्रकरण में फसाने का दबाव भी बनाने का प्रयास किया गया था। टोल कंपनी द्वारा झूठी शिकायत पुलिस थाना बिलपांक में दी गई थी, पुलिस द्वारा बिना जांच के ही प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इसके बाद समस्त गुर्जर समाज जिला रतलाम की ओर से शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रकरण में जांच करा कर संबंधित के विरूद्ध उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान रामस्वरूप गुर्जर, मुरलीधर गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, संतोष धभाई, गणेश गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, रूपेश गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, राजवीर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
रतलाम के बिलपांक के पास स्थित चिकलिया टोल प्लाजा की ओर से सुनील गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। सुनील गुर्जर पर अवैध वसूली, टोल स्टाफ को गुमराह करने, राजस्व को नुकसान पहुंचाने, स्टाफ को जान से मारने की धमकी देने और अश्लील गाली गलौज करने संबंधी गंभीर आरोप लगे हैं। टोल प्लाजा के मैनेजर अमित गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष शर्मा, सतीश सिरसाट प्लाजा मैनेजर, प्रदीप सिंह असिस्टेंट प्लाजा मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया है कि रतलाम के ग्राम जमुनिया निवासी सुनील गुर्जर टोल प्लाजा पर अवैध रुपए की मांग कर रहा है। सुनील के द्वारा प्रतिमाह पचास हजार रुपए की मांग की जा रही है। टोल मैनेजर और उनके साथियों द्वारा शिकायत में बताया गया है कि एसकेएम कॉन्ट्रैक्ट एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुल्क संग्रहण का कार्य 1 फरवरी 2024 से किया जा रहा है, तभी से सुनील गुर्जर पिता अमर सिंह निवासी ग्राम जमुनिया तहसील जिला रतलाम द्वारा टोल प्लाजा से 50 हजार रुपए मासिक धनराशि का दबाव बनाया जा रहा है। सुनील गुर्जर द्वारा धमकी दी गई है पैसे नहीं देने पर टोल प्लाजा पर किसी को भी यह काम नहीं करने देगा और निरंतर टोल संचालक में बाधा डालेगा।
देखे वीडियो