ख़बरगुरु (रतलाम) : सीएम ने अमेरिका में बयान दिया कि “मध्यप्रदेश की सड़कें, वाशिंगटन डीसी की सड़कों से कहीं ज्यादा बेहतर हैं।” इस बयान के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनाक्रोश का सामना करना पड़ रहा है । रतलाम में भी सड़कों को लेकर लोगों का ग़ुस्सा सोशल मीडिया पर दिख रहा है । कई वर्ग शिवराज सिंह की खुली निंदा कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले 24 घंटे में जो मज़ाक़ बना है शायद वो पहले कभी नहीं हुआ होगा । सीएम शिवराज सिंह का इस कदर मजाक अब से पहले कभी नहीं उड़ाया गया था। शहर की सड़के मुख्यमंत्री के बयान की पोल खोल रही है।
शहर में गड्ढों से भरे है मुख्य मार्ग
मित्र निवास रोड , कोर्ट चौराहा ,कस्तूरबा नगर मुख्य मार्ग, पावर हाउस रोड जैसे मुख्य मार्ग गड्ढों से भरे है । सीवरेज की खुदाई के चलते बची सड़कों की हालत भी खराब हो गई। शहर तो ठीक यहाँ तो फ़ोर लेन की सड़के भी गड्ढों से भरी है , बावजूद इसके बेशर्मी से टोल ले रही टोल कम्पनी , हालाँकि टोल लेते समय नागरिकों से कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है । जावरा से लेबड़ के बीच बनी फोरलेन कई जगह बेहद खराब हो गई है । साल भर में करीब 1000 से ज़्यादा हादसे फोरलेन पर हो रहे है पर इससे ज़िम्मेदार अधिकारी आँखे मूँद लेते है ।
लोगों ने सोशल मीडिया पर निकाला ग़ुस्सा
सोशल मीडिया पर भी इस बयान पर जमकर बहस चली और खराब सड़कों के फोटो डालकर लोगों ने सवाल भी किए।
क्या रतलाम, मध्यप्रदेश से बाहर है ?? सीएम के बयान “मध्यप्रदेश की सड़कें, वाशिंगटन डीसी की सड़कों से कहीं ज्यादा बेहतर हैं।” के बाद लोगों का कहना है जब एम पी की सड़के इतनी अच्छी है तो हमें लगता है कि शायद हम एमपी में नहीं कही और रहते है
सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा लिखते है “रतलाम शहर में एक भी जगह की सड़क गड्डा मुक्त नही है,वास्तव में रतलाम की सड़कों की ओर ट्रैफिक व्यवस्था की हालत बहुत ही ज्यादा बुरी ओर शर्मनाक है।”
रोहित लिखते है ” मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी– मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन अरे भाई लोग फिर मेरा रतलाम मध्यप्रदश में रहा कि नही जरा पता तो करो…😂😂😂😂(कुछ दिन तो गुजारो हमारे रतलाम में)”
लोगों का ग़ुस्सा खुल कर सामने आ रहा है । लोग इंतज़ार कर रहे है शायद अब जनप्रतिनिधि अब इस और ध्यान देंगे ।