ख़बरगुरु (रतलाम): कलेक्टर एवं एसपी की अध्यक्षता में हुसैन टेकरी समिति की बैठक संपन्न की गई बैठक में कलेक्टर ने आगंतुकों के लिए प्रकाश व्यवस्था आवश्यकता अनुसार जनरेटर पेयजल पेयजल के लिए शुद्धिकरण सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों को विस्तार से निर्देश दिए कमेटी के सदस्यों ने बताया की कार्यक्रम के लिए सफाई कर्मचारियों की कमी रहती है इस पर कलेक्टर ने 50 सफाई कर्मचारी नगर पालिका से तथा 50 कर्मचारी बोर्ड से नियुक्त किए जा कर व्यवस्था कराने को कहा गया है इसके साथ-साथ 200 शौचालय तथा 2 चलित शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी
कलेक्टर ने महिलाओं के लिए विशेष शौचालय बनाने को कहा दरगाह स्थल मुख्य चौकी पर 5 बिस्तर का अस्पताल तथा टॉप शरीफ पर अस्पताल बनाया जाएगा मरीजों के लिए डॉक्टरों सहित 6 एंबुलेंस तथा आवश्यक दवाएं उपकरण रखने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा दो आयुष चिकित्सक भी ड्यूटी करेंगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में अधिकांश मरीजों को टांके लगाने आदि की व्यवस्था करना होती है इसके साथ साथ आर बी एस के टीम के भी ड्यूटी लगाई जाएगी आग से होने वाली दुर्घटना रोकने के लिए छह फायर फाइटर आशंका वाले स्थानों पर तैनात रहेंगे पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कहा की पार्किंग का ठेका लेने वाले ठेकेदार को ही CCTV कैमरा लगवाने होंगे इसके साथ-साथ होटलों ढाबों में निर्धारित दर से ज्यादा राशि लेने वाले संचालकों से सख्ती से निपटा जाएगा ज्यादा राशि लेने पर लाइसेंस तो निरस्त होंगे ही साथ ही जेल भेजने की कार्यवाही भी की जाएगी
यदि किसी पार्किंग व्यक्ति की गाड़ी चोरी होती है तो उसकी राशि पार्किंग चलाने वाले ठेकेदार से की जाएगी मनमाना किराया अथवा वाहन में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा कलेक्टर ने बैठक में ऑटो संचालकों ग्राम सुरक्षा समिति स्थानीय अधिकारियों पार्किंग ठेकेदारों कार्यकर्ताओं रक्षा समिति आदि की बैठक लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं पूरा चेहल्लुम क्षेत्र CCTV कैमरे की निगरानी में रहेगा जरुरत के अनुसार बेरीकेट्स लगवाए जाएंगे तथा अनाउंसमेंट की भी व्यवस्था की जाएगी बस स्टैंड रोजाना रोड बामन खेड़ी तथा एस्सार पेट्रोल पंप के आसपास पार्किंग की व्यवस्था तय की जाएगी किसी भी स्थिति में गरीब जायरीनों को लूटने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफार्म तथा परिचय पत्र लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं SDM शिराली जैन ने परिसर में सफाई रखने के लिए डस्टबिन का उपयोग करने तथा पॉलिथीन का उपयोग ना करने के निर्देश दिए बैठक में चेहल्लुम कमेटी के सदस्यों सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीएसपी तथा अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे I