ख़बरगुरु (रतलाम): अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा 3 सितंबर 2017 से प्रारंभ हुए शराब मुक्त प्रदेश अभियान में एक कड़ी और जुड़ गयी । 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर जब पूरा प्रदेश अपना स्थापना दिवस मना रहा था तब अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरे प्रदेश में शराबबंदी के लिए समर्थन जुटाया। गायत्री परिवार की रतलाम शाखा ने स्थानीय दो बत्ती चौराहे पर स्थित महाराजा सज्जन सिंह प्रतिमा (काला घोड़ा) पर नगर की विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवम गणमान्य नागरिको के साथ दीप एवं मोमबत्ती प्रज्जवलित कर प्रदेश में शराबबंदी का संकल्प दोहराया। गायत्री परिजनों के साथ शहर के कई संगठन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे जिन्होंने अपना समर्थन व्यक्त किया।
गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के विवेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री परिवार की ओर से श्री पातीराम शर्मा कैलाश जोशी विकास शेवाल अर्जुन सिंह परितोष जोशी कृष्णा शिंदे, रघुवीर पंवार सुरेंद्र ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे। वहीं पर रतलाम नगर की समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में श्री रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन महेंद्र गादिया, कैंसर केयर ट्रस्ट के श्री अशोक अग्रवाल, योग प्रशिक्षिका आशा दुबे, लायंस क्लब के प्रशांत व्यास, दृश्य वेलफेयर सोसाइटी से नवोदित बैरागी, दिव्यांशु जोशी, नमो ग्रुप के महिपाल वाघेला सहित अनेक व्यक्तियों ने मोमबत्ती जलाकर शराबंदी अभियान को अपना समर्थन दिया। गायत्री परिवार द्वारा व्यसनों के दुष्परिणामो पर आधारित पुस्तिका का भी वितरण किया गया।
शराब मुक्त प्रदेश के लिए पहले भी हो चुके है कार्यक्रम
इस अभियान के प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान, मानव श्रंखला, भजन एवं सत्याग्रह तथा जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। 2 अक्टूबर को प्रदेश के 51 जिलों के प्रतिनिधियों ने भोपाल में पहुंचकर एक विराट वाहन रैली निकाली और रविन्द्र मुक्ताकाश पर सभा की। माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्वयं गायत्री परिवार के मंच पर आकर ज्ञापन लिया और चरणबद्ध तरीके से शराब बंदी लागू करने का आश्वासन दिया।