आरुषी मर्डर केस में तलवार दंपति का केस लड़ने वाले प्रख्यात वकील तनवीर अहमद मीर रेयान मर्डर केस में CBI द्वारा प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी बनाए गए नाबालिग छात्र की तरफ से पैरवी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैंने आरोपी नाबालिग के परिवार वालों से शुरुआती बातचीत की है| पूरी संभावना है कि मैं उनका केस लड़ूं.” उन्होंने बताया कि आरोपी किशोर के पिता ने अपने एक मित्र के जरिए उनसे संपर्क किया. उल्लेखनीय है कि किशोर के पिता खुद भी वकील हैं और गुड़गांव कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. आरोपी छात्र के पिता ने अपने बेटे का केस स्वीकार करने के लिए तनवीर अहमद का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आजतक से कहा, “मैं तनवीर अहमद का शुक्रगुजार हूं. उम्मीद है वह मेरे बेटे को न्याय दिलाएंगे.”
प्रद्युम्न का केस लड़ेंगे तलवार दंपति के वकील
