बड़े शहरों में हर किसी का एक सपना जरुर होता है. वह सपना बड़ी गाड़ी या किसी बड़े बंगले का भले ही ना हो लेकिन एक छोटे से आशियाने का जरुर होता है. डीडीए आवास योजना 2017 के लिये ड्रॉ आज निकल गया है.
सभी फ्लैट अलॉट हो चुके हैं. इसके बाद वेटिंग लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके लिये डीडीए को 46000 से अधिक आवेदन मिले हैं. डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रॉ कल सुबह 11 बजे से विकास सदन के ऑक्शन हॉल में निकाला जाएगा. कुल 12 हजार 617 फ्लैटों के लिये ड्रॉ निकाले जाएंगे.
इन फ्लैटों को चार आय वर्ग श्रेणियों में बांटा गया है. ये फ्लैट रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज, जसोला, पीतमपुरा, पश्चिम विहार और सिरसपुर जैसे स्थानों पर हैं.
मार्च, 2018 तक हाउसिंग डिपार्टमेंट को अलॉट हो जाएंगे. मार्च से जून के बीच नई हाउंसिंग योजना लॉन्च की जा सकती है. उन्होंने बताया कि अगले 5 से 6 महीनों के भीतर साफ हो जाएगा कि कितने नये प्रोजेक्ट शुरू किए जा सकते हैं.
डीडीए के मुताबिक़ यह स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ लिंक है। इसलिए चुने गए आवेदनकर्ता अगर प्रधानमंत्री आवासीय योजना के मानकों को पूरा करते हैं तो उन्हें बैंक से ब्याज पर करीब 1.5 से लेकर 2 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी, अधिकारियों ने बताया कि ड्रॉ में जिन-जिन लोगों को फ्लैट अलॉट हुए हैं. इसकी सारी जानकारी डीडीए की वेबसाइट पर मिलेगी. उन्होंने बताया कि आधे घंटे के भीतर वेबसाइट पर इस संबंध में डाटा अपलोड कर दिया जाएगा. इसके लिए आप डीडीए की वेबसाइट पर जा सकते हैं.