शाओमी ने काफी चर्चाओं के बाद आखिरकार सस्ता स्मार्टफोन Redmi 5A लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत वाले Redmi 5A वैरिएंट 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कंपनी ने कहा है कि यह स्मार्टफोन 8 दिनों की बैटरी बैकअप देता है. हालांकि कंपनी का मतलब ये है कि 8 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप मिलेगा. इसे कंपनी देश का स्मार्टफोन बता रही है| Redmi 5A का एक दूसरा वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. Redmi 5A को कस्टमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर और कंपनी के आधिकारिक MI Home स्टोर और वेबसाइट से खरीदी जा सकती हैं. सेल की शुरुआत 7 दिसंबर से शुरू होगी.
Redmi 5A में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड नूगट बेस्ड MIUI 9 पर चलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE दिया गया है. इसके अलावा इसमें दूसरे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 308 जीपीयू दिया गया है.