इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कल देर रात लगभग घंटे भर के लिए बंद रहा. रुवार रात दुनियाभर में व्हाट्सएप के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा देर रात 11.30 बजे मैसेजिंग एप व्हाट्सएप डाउन हो गया और अगले आधे घंटे तक यूजर इस एप का इस्तेमाल नहीं कर सके. हालांकि इसके बाद व्हाट्सएप की सर्विस काम करने लगी. दुनिया भर में इसके 1 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और दुनिया भर के कई देशों में यह डाउन रहा.
पिछले कुछ महीनों कई बार व्हाट्सऐप बंद हुआ है और हर बार समस्या अलग होती है. फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप के दुनियाभर में 1 बिलियन यूजर हैं और अचानक देर रात एप के डाउन होने से यूजर्स को मैसेज भेजेने और रिसीव करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में दुनियाभर में व्हाट्सएप क्रैश हो गया था.