उज्जैन्। राजस्थान से ट्रक में भरकर लाए जा रहे २२ बछड़ों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुक्त कराते हुए सभी को घट्टिया स्थित रामदेव गोशाला भेजा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। घट्टिया थाना प्रभारी जेआर चौहान को सूचना मिली थी कि आगर की ओर से एक ट्रक आ रहा है जिसमें बछड़ों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया है। इस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने घट्टिया में चैकिंग अभियान शुरू किया। इसी बीच ट्रक क्रमांक आरजे-१४ जीसी २८८३ वहां पर पहुंचा। ट्रक में बैठे लोगों ने जैसे ही कुछ दूरी पर पुलिसकर्मियों को देखा तो ट्रक को वहीं पर खड़ा करके चले गए। बाद में जब पुलिसकर्मियों ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें २२ बछड़े भरे हुए थे। संभवत: सभी को वध करने के लिए महाराष्ट्र अथवा गुजरात ले जाया रहा था। पुलिस ने ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है, जबकि बछड़ों को रामदेव गौशाला भिजवाया दिया है। पुलिस अब ट्रक चालक व अन्य की तलाश कर रही है।
ट्रक में भरकर ले जा रहे २२ बछड़ों को मुक्त करवाया
Prev post
दुनियाभर में क्रैश हुआ WhatsApp
Next post
सस्ता मिलेगा ट्रेन टिकट :भारतीय रेलवे