साउथ कोरिया के साथ सोमवार से शुरू होने वाले अब तक के सबसे बड़े युद्ध अभ्यास के ठीक पहले अमेरिका ने कहा है कि उसके लिए सबसे बड़ा खतरा नॉर्थ कोरिया है और उससे जंग की संभावना हर दिन बढ़ रही है
29 नवंबर की सुबह-सुबह मार्शल किम जोंग उन के इशारे पर उत्तर कोरिया ने एक और मिसाइल का परीक्षण कर डाला. इस बार मिसाइल का रुख जापान की तरफ था, लेकिन उसकी पहुंच अमेरिका तक है. उत्तर कोरिया ने जैसे ही मिसाइल दाग़ा जवाब में उसी वक्त दक्षिण कोरिया ने भी एक मिसाल दाग़ दिया. दो-दो मिसाइलों के दागे जाने के बाद ज़ाहिर है, कोरियाई सीमा पर अचानक हलचल तेज हो गई. दक्षिण कोरिया ने अपनी सेना को बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया. जबकि जापान ने भी तुरंत आपात बैठक बुला कर हालात पर नज़र बनाए रखने का फैसला किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर ने कहा, “नॉर्थ कोरिया से निपटने का कोई गैर-सैन्य विकल्प नहीं है। किम जोन्ग उन युद्ध के बहुत करीब पहुंच गए हैं और ज्यादा समय नहीं बचा है।’
मैकमास्टर के अनुसार नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने प्रत्येक मिसाइल टेस्ट के साथ क्षमताओं में सुधार किया है। राष्ट्रपति ट्रम्प कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।