हिंदी सिनेमा और रंगमंच के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले काफी समय से वे बीमार चल रहे थेहिंदी सिनेमा और रंगमंच के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पिछले काफी समय से वे बीमार चल रहे थे उन्होंने बीती शाम 5 बजकर 20 मिनट पर मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. शशि कपूर के निधन की खबर सुनकर समूचा बॉलीवुड सदमे में हैं. शशि कपूर के निधन से दुखी अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखकर अपने दुख का इजहार किया है.
उन्होंने लिखा कि “एक कैप्शन में पढ़ा-पृथ्वी राज कपूर के बेटे, राज कपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई शशि कपूर आगामी फिल्म से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं. यह पढ़कर मेरे मन में दुविधा पैदा हुई, मैंने अपने आप से कहा कि इनके जैसे लोगों के इर्द-गिर्द होने पर मेरे लिए बॉलीवुड में टिके रहने की संभावना बिल्कुल नहीं है.”
शशि कपूर को याद करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘वो शशि कपूर के निधन से करीब 6 साल पहले मिले थे. अमिताभ ने बताया कि शशि कपूर उन्हें बबुआ कहकर बुलाते थे. यह भी बताया कि शशि की याददाश्त बहुत तेज थी. वो उनके बेहद अच्छे दोस्त थे.