ख़बरगुरु (रतलाम): रतलाम जिले के आईटीआई कॉलेज में मुख्यमंत्री स्वरोजगार कौशल सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं शहर विधायक चैतन्य काश्यप ,महापौर डॉ सुनीता यार्दे , कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंदरियाल ने अननार्मड सिक्योरिटी गार्ड मॉड्यूल का फीता काटकर शुभारंभ किया l इस में सिक्योरिटी गार्ड प्रशिक्षण, शारीरिक कौशल, परीक्षण संबंधी व्यवस्थाएं बनाई गई है , जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं शहर विधायक चैतन्य कश्यप ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा शक्ति को रोजगार से जोड़ने का मंत्र दिया है , भारत की संस्कृति में ही रोजगार के विकसित होने के साक्ष प्राप्त होते हैं ,मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अंचल में फूड प्रोसेसिंग के लिए 2 करोड रुपए तक का ऋण बिना गारंटी देने की योजना बनाई हैl उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से युवा उद्यमी बनकर अपने सपने साकार कर रहे हैं l
महापौर महापौर डॉ सुनीता यार्दे ने कहा कि भारत में लगभग 35 करोड युवा है ,जिसमें से 28 प्रतिशत युवा 10 से 24 वर्ष के हैं , जो की देश का भविष्य है , युवाओं में कौशल, निर्णय ,नेतृत्व की क्षमता का विकास होना आवश्यक है l इससे युवा आत्मनिर्भर बनेंगे l मध्य प्रदेश शासन ने कौशल संवर्धन और स्वरोजगार के लिए ठोस उपाय किए हैं, विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण लेकर भारत के युवा देश का नाम रोशन कर रहे हैं l कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल ने आगंतुक युवाओं सम्मेलन का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया l सम्मेलन के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल बनाएं l आयोजित शिविरों में पापड़ उद्योग , धागा उद्योग ,प्रशिक्षण, ATM मॉडल, मशीन, हस्तनिर्मित वस्तुओं, शुद्ध मसाले, ऑटो स्ट्रीट लाइट , लेथ मशीन, टेक्सटाइल वर्ल्ड ,डीसी कनवर्टर आदि से संबंधित प्रदर्शन किए गए, इसका लाभ विद्यार्थियों ने लिया l कार्यक्रम में राकेश चरपोटा को 9 लाख रुपए, मिथुन कश्यप को 7 लाख रुपए ,कमल सिंह को एक लाख रुपए, प्रकाश धूलजी को 5 लाख रूपय आदि की राशि के लोन चेक का वितरण अतिथियों ने किया l कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा , निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ,पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, प्रदीप उपाध्याय, महाप्रबंधक जिला उद्योग व्यापार केंद्र अमर सिंह मौर्य ,एलडीएम केके सक्सेना , ,महिला ITI के प्राचार्य अमिताभ श्रीवास्तव जिला रोजगार अधिकारी ,सैलाना आईटीआई के प्राचार्य, ITI कॉलेज रतलाम के प्राचार्य यू. पी- अहिरवार ,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा अन्य गणमान्य नागरिक मीडिया प्रतिनिधि तथा विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे