Huawei ने लंदन के एक इवेंट में Honor 7X लॉन्च कर दिया गया. यह ग्लोबल लॉन्च है और इस दौरान इसकी कीमतों का ऐलान किया गया है. जिसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ऑनर 7X भारतीय बाजारों में 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री फ्लैश सेल के जरिए एक्सक्लूसिव रूप से एमेजन पर की जाएगी. इस स्मार्टफोन की दो खासियतें सबसे पहले आप नोटिस करेंगे. पहली ये कि इसकी डिस्प्ले बड़ी है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. दूसरी खासियत इसमें दिया गया दो रियर कैमरा है. इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 7 दिसंबर से शुरू होगा. यह स्मार्टफोन कुछ यूरोपियन बाजारों में पहले से ही लॉन्च किया गया था.
फोटोग्राफी के लिए Honor 7X में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दो कैमरे हैं पहला लेंस 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. इसके साथ ही इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश भी जिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से ऑनर 7X में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 , ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.