भारतीय स्टेट बैंक के सर्कुलर के मुताबिक जो भी व्यक्ति एसबीआई के साथ नौकरी करने के लिए अप्लाई करता है. उसे आधार कार्ड की डिटेल देनी जरूरी होगी. सर्कुलर के मुताबिक यह नया नियम 1 जुलाई, 2017 से लागू हो चुका है. एसबीआई ने कहा है कि आधार कार्ड डिटेल के सहारे उम्मीदवार की जानकारी बायोमैट्रिक इंफोर्मेशन से मैच किया जाएगा. इसमें किसी तरह की खामी निकलने पर आपकी एप्लिकेशन रद्द हो सकती है.
बता दें कि अगर आपका एसबीआई में खाता है और आप उसे घर बैठे लिंक करना चाहते हैं, तो यह काम अब आप आसानी से कर सकते हैं. इसकलिए आप इंटरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए आपको www.onlinesbi.com पर लाॅग-इन करना होगा.