स्टाग्राम में दो नए फीचर्स दिए गए हैं. ये फीचर्स स्टोरीज के लिए दिए गए हैं. पहला फीचर स्टोरीज हाइलाइट्स है और दूसरा स्टोरीज आर्काइव है. इन फीचर्स से यूजर्स से अपने फेवरेट स्टोरीज को एक्सपायर होने के बाद भी देख पाएंगे. स्टोरीज हाइलाइट्स प्रोफाइल का नया पार्ट है, जिसमें यूजर्स अब अपने फेवरेट स्टोरीज को सेव कर सकते हैं. स्टोरीज हाइलाइट्स यूजर्स के प्रोफाइल के बायो में एक नए सेक्शन में नजर आएंगे. जैसे ही ये प्रक्रिया हो जाएगी ये हाइलाइट यूजर्स के प्रोफाइल में एक सर्किल के तौर पर नजर आएंगे और ये स्टैंड अलोन स्टोरी होगी.
यूजर्स जितनी चाहे स्टोरीज सेलेक्ट कर सकते हैं और ये तब तक प्रोफाइल में रहेंगे जब तक यूजर्स खुद इसे रिमूव ना कर देंगे. हाइलाइट को एडिट या रिमूव करने के लिए यूजर्स को हाइलाइट पर टैप के साथ होल्ड करके रखना होगा. इसी तरह अगर स्टोरीज आर्काइव की बात करें तो ये फीचर यूजर्स के स्टोरीज को एक्सपायर होने के बाद आर्काइव में सेव करके रखेगा.
यूजर्स किसी भी स्टोरीज को देखने के लिए आर्काइव में जाकर टैप कर देख पाएंगे. यहां यूजर्स अपने स्टोरी में इसे ऐड भी कर पाएंगे. साथ ही पोस्ट की तरह शेयर भी कर पाएंगे और प्रोफाइल में हाइलाइट में ऐड भी कर पाएंगे.