चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने नया स्मार्टफोन हुवावे नोवा 2s लॉन्च किया है नोवा 2s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2699 युआन (करीब 26,000 रुपये) है वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 युआन (करीब 29,000 रुपये) रखी गई है.
स्पेसिफिकेशन:
हुवावे नोवा 2s में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है . ये स्मार्टफोन 18:9 अस्पेक्ट रेशियो का ससात आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हुआवे का किरिन 960 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है
जिसमें से एक 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है वहीं सेल्फी के लिए भी डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें से प्राइमरी लेंस 20 मेगापिक्सल और सेकेंड्री लेंस 2 मेगापिक्सल का है. इसके रियर कैमरा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, 4G,LTE वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैंइस स्मार्टफोन में 3340mAh की बैटरी दी गई है