Vodafone ने अपने 348 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किए हैं. टेलिकॉम क्षेत्र में प्राइज वॉर के चलते वोडाफोन, जियो और एयरटेल को पीछे छोड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ये प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए है. इस प्लान में पहले प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जाता था, अब इसे बढ़ाकर कंपनी ने 2GB डेटा कर दिया है. वोडाफोन का यह प्लान एयरटेल और जियो के प्लान को सीधी टक्कर देता है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ लोकल, STD और रोमिंग पर अनलिमिटेड लोकल कॉल्स भी दिए जाएंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इतना ही नहीं ग्राहक यदि 348 रुपये वाले प्लान को ऐप या वेबसाइट से खरीदते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जाएगा.
इस प्लान का सीधा मुकाबला एयरटेल के 349 रुपये वाले प्लान से रहेगा. एयरटेल इस प्लान में 28 दिनों के लिए हर दिन 2GB 4G डेटा उपलब्ध कराता है. साथ ही इसमें फ्री कॉल के साथ हर दिन 100 SMS भी दिए जाते हैं. इसी तरह अगर जियो के 309 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें कंपनी 49 दिनों की वैलिडिटी में हर दिन 1GB डेटा देती है. साथ ही फ्री कॉल और 3000SMS भी. इसके अलावा इस पैक में रोमिंग आउट गोइंग कॉल और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है.