संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. सरकार और विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस चल रही है. संसद भवन परिसर में सोनिया से पूछा गया कि अब राहुल अध्यक्ष बन गए हैं तो अब आपकी क्या भूमिका रहेगी? इस पर उन्होंने कहा कि मैं रिटायर हो रही हूं. सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल अब पार्टी में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. राहुल शनिवार को अधिकारिक रूप से पार्टी की कमान संभालने वाले हैं.
आपको बता दें कि राहुल गांधी शनिवार को आधिकारीक रूप से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन जाएंगे. इसके लिए शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी की भूमिका पार्टी में बनी रहेगी, वे मार्गदर्शन करती रहेंगी.
आपको बता दें कि यह लगभग दो दशक बाद है, जब कांग्रेस पार्टी को उसका नया पार्टी अध्यक्ष बनेगा. मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी 1998 से पार्टी की कमान संभाल रही हैं. सोनिया 14 मार्च 1998 को पार्टी अध्यक्ष बनी थीं.