चीनी स्मार्टफोन मेकर One Plus ने भारत में One Plus 5T Star Wars लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर स्टार वार का लोगो है और पैनल व्हाइट है. कंपनी ने इसके साथ एक केस भी दिया है गया है. One Plus 5T मेटल का फोन है, बल्कि इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में सैंडस्टोन बैक पैनल दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन:-
One Plus 5T के इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजनल One Plus 5 जैसे ही हैं.
One Plus 5T Star Wars एडिशन में Android 7.1.1 Nougat दिया गया है और इसकी स्क्रीन 6.01 इंच की है और इसका रिजोलुशन फुल एचडी प्लस है, डिस्प्ले 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो की है और इसमें भी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगाया गया है. कंरपनी ने One Plus 5T के दो वैरिएंट पेश किए थे- एक में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी है जबकि दूसरे में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
डिस्प्ले पैनल AMOLED है और इसमें 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है.
One Plus 5T Star Wars एडिशन में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटोग्रफाफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेंसर है- एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका माइक्रॉन पिक्सल 1.12 है जबकि दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.