रेयान स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में इसी स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया गया था. अब जुवेनाइल कोर्ट ने आदेश दिया है कि 16 साल के आरोपी के साथ बालिग की तरह बर्ताव किया जाए.
आपको बता दें कि आठ सितंबर को गुरुग्राम के रेयान स्कूल में पढ़ने वाले सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. इसके तुरंत बाद हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था. बाद में इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया और सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं को छात्र को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने दावा किया था कि 11वीं के छात्र ने परीक्षा और पीटीएम टालने के लिए प्रद्युम्न का मर्डर किया था.
आरोपी के पिता ने जमानत मांगी थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. सीबीआई ने कोर्ट में आरोपी को आक्रमक बताया था. बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुक्षित रख लिया था.