Gionee ने अपने नए स्मार्टफोन S10 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका फ्रंट कैमरा है. ग्राहक Gionee S10 Lite को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. जहां तक कैमरे के सेक्शन की बात है तो इसमें LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा रियक में दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
डुअल सिम वाला Gionee S10 Lite एंड्रॉयड 7.1 नूगट बेस्ड Amigo 4.0 पर चलता है. इसमें 5.2-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 1.4GHz क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. Gionee S10 Lite की इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें ग्राहकों को पेटीएम मॉल से 350 रुपये की मिनिमम खरीद पर 250 रुपये के कैशबैक का फायदा मिलेगा. साथ ही जियो की ओर से 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर लगातार 10 महीने के लिए प्रति महीने 5GB एक्सट्रा डेटा मिलेगा.