शाओमी भारत में ऑफलाइन बाजार में अपनी पैठ बनाने में जुटी है. इस सेल में शाओमी का नया डुअल कैमरा स्मार्टफोन Mi A1 1000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है. ये स्मार्टफोन 12,999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी कीमत बाजार में 13,999 रुपये हैं. हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत में स्थाई तौर पर कटौती की थी
शाओमी ने अपने ऑनलाइन चैनल पर तीन दिन की No 1 Mi फैन सेल शुरु की थी जिसमें शाओमी के स्मार्टफोन, पावर बैंक और हेडफोन पर छूट मिल रही थी. और अब कंपनी अपने ऑफलाइन स्टोर Mi होम पर यही सेल शुरु की है. ये सेल 23 दिसंबर से शुरु किया गया है और 1 जनवरी तक चलेगा.
No 1 Mi फैन सेल में शाओमी 32,999 रुपये में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की बाजार में कीमत 35,999 रुपये है. इस सेल में इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
Mi Max 2: ये स्मार्टफोन इस सेल में 2000 रुपये की छूट में उपलब्ध है.
Mi अन-एयर हेडफोन भी 100 रुपये छूट के साथ उपलब्ध है. इसे सेल के दौरान 100 रुपये की छूट दी गई है. इसे 499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Redmi Note 4: कंपनी के दावे के मुताबिक शाओमी के साल के सबसे सक्सेसफुल स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 को 1000 रुपये की छूट के साथ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी 4100mAh बैटरी इसे खास बनाती है.
रेडमी 4 के 64GB वेरिएंट को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 10,999 रुपए है.