सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक ने स्पष्ट किया कि उसका अपने यूजर्स से आधार नंबर मांगने की कोई योजना नहीं है और न ही वह अपने इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट को आधार से जोड़ रहा है. भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में दिया है, जिनसे ऐसा संकेत मिल रहा है कि फेसबुक एक टेस्टिंग कर रहा है जिसमें उसने यूजर्स से फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करते समय उनके आधार की जानकारी मांगी है.
फेसबुक ने स्पष्ट किया है कि यह प्रयोग अब पूरा हो चुका है इसके तहत यूजर्स को एक अतिरिक्त संदेश यह दिया जाता है कि कि अगर वे अपने आधार वाले नाम का इस्तेमाल करेंगे तो उनके परिवारजनों और मित्रों को उन्हें पहचानने में मदद होगी.