पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप कुछ समय के लिए दुनिया के कुछ हिस्सों में बंद हो गया था. WhatsApp ने भारतीय समयानुसार करीब 12 AM से 1 AM तक काम करना बंद कर दिया था.
व्हाट्सऐप डाउन होने के बाद लोगों ने ट्विटर का रूख किया और जमकर मीम और जोक्स पोस्ट किया. इसमें #WhatsAppisdown , #WhatsAppstoppedworking जैसे हैशटैग भी शामिल थे. यहां पर ये बताना भी जरूरी है कि पूरी दुनिया में ऐप के 1.3 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. वहीं अकेले भारत में 200 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐप को करीब 12:40 AM तक रिस्टोर कर लिया गया था, लेकिन कुछ हिस्सों में फिर भी दिक्कतें जारी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1AM को ऐप को पूरी तरह से ठीक किया गया. हालांकि अब WhatsApp को रिस्टोर कर लिया गया है और ये ढंग से काम भी कर रहा है