सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने ब्राउजर्स के इन बिल्ट पासवर्ड मैनेजर में एक बग यानी खामी ढूंढी है , यूजरनेम, पासवर्ड, ऐड्रेस और दूसरी जानकारियां जिनकी जरूरत किसी वेबसाइट को लॉग इन करने में होता है इसे ब्राउजर में सेव कर देते हैं. लेकिन यह खतरनाक साबित हो सकता है.
गूगल क्रोम डेस्कटॉप पर यूज किया जाने वाला सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर है और इसमें से भी सेव्ड पासवर्ड्स चोरी किए जा सकते हैं. क्रोम के अलावा मोजिला फायरफॉक्स और ओपेरा ब्राउजर भी इस खामी की वजह से प्रभावित किए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट का ऐज ब्राउजर भी पासवर्ड मैनेजर में मिले इस बग से सुरक्षित नहीं है. वेबसाइट का यूआरएल, यूजरनेम और पासवर्ड सेव होते हैं. हालांकि इसके लिए आपसे ब्राउजर परमिशन मांगता है. बाद में इसे ऐक्सेस करने के लिए आपको जीमेल का पासवर्ड या उस ब्राउजर में किए गए लॉग इन का पासवर्ड देना होता है.
प्रिंस्टन सेंटर फॉर इनफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी पॉलिसी के कुछ रिसर्चर्स ने पाया है कि AdThink और OnAudiance नाम की दो मार्केटिंग कंपनियां ब्राउजर में दिए गए इनबिल्ट पासवर्ड में सेंध मारता है.