राजधानी दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंड दिन रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता का स्तर घटकर 50 मीटर से भी कम हो गया. इसमें बाद में कुछ सुधार हुआ. कोहरे से विमान और रेल सेवाएं भी काफी प्रभावित रही. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि 92 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि 44 ट्रेनों का समय बदला गया है और 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
मौसम विभाग ने आज भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकारी ने बताया, “अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 डिग्री सेल्सियस और छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.”