आधार कार्ड से बड़ा खुलासा हुआ है. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 80 हजार से ज्यादा ऐसे शिक्षक हैं जो एक से ज्यादा संस्थानों से तनख्वाह ले रहे हैं. ये खुलासा केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर की तरफ से उच्च शिक्षा के हालात पर किए गए एक अखिल भारतीय सर्वे रिपोर्ट को जारी करने के बाद हुआ है. देश में हज़ार उच्च शिक्षा से जुड़े अध्यापक ऐसे हैं, जो एक से अधिक संस्थानों से तनख्वाह ले रहे हैं. ये बात तब सामने आई जब इन अध्यापकों से उनका आधार नम्बर मांगा गया था.
जिसमें अलग अलग पैमानों पर देश में उच्च शिक्षा के हालात के ताजा आंकड़े पेश किए जाते हैं. इसी सिलसिले में जब देश के अध्यापकों से उनका आधार नम्बर मांगा गया तो पता चला कि 80 हजार अध्यापक ऐसे थे जिनके आधार नम्बर एक से अधिक संस्थानों ने अपने स्टाफ के तौर पे भेजे थे यानी ये अध्यापक एक से अधिक उच्च शिक्षा संस्थानों से तनख्वाह ले रहे थे.