सोनिया गांधी ने कहा कि हम 2019 में वापस आ रहे हैं और इस बार बीजेपी को जीतने का कोई मौका नहीं देंगे. सोनिया गांधी अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं और पार्टी की कमान राहुल गांधी के हाथों में हैं. सोनिया ने पार्टी के सारे सियासी फैसले राहुल गांधी पर छोड़ दिए हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल उठा रहा था कि 2019 में सोनिया गांधी चुनाव लडे़ंगी या नहीं?
‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018’ में इंटरव्यू के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, “हमने राजस्थान और मध्यप्रदेश उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारा अगला लक्ष्य कर्नाटक विधानसभा चुनाव है. कर्नाटक चुनाव जीतना हमारे लिए बेहद जरूरी है. 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर हम आशान्वित हैं और फिर से सत्ता में वापसी करेंगे.”
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से सोनिया गांधी के 2019 में चुनाव लड़ने और न लड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं खबरें ये भी चली थीं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली संसदीय सीट से सोनिया की बजाय प्रियंका गांधी चुनाव में उतर सकती हैं.