खबरगुरु (रतलाम): रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग के दौरान रतलाम जीआरपी पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर 5 से दो व्यक्तियों से 18 लाख सत्तावन हजार चार सौ रुपये बरामद किए।
जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में रतलाम रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म न.5 पर बान्द्रा-उदयपुर ट्रेन के जनरल कोच के सामने खड़े दो व्यक्तियों से चेकिंग के दौरान शंका होने पर कड़ी पूछताछ में अपने पास रुपए होने की बात कही ।
और उनके पास से 18 लाख सत्तावन हजार चार सौ रुपये बरामद हुए । बरामद रूपयो का हिसाब नही बताये जाने पर पुलिस उन्हें थाने ले आयी ।
चूँकि मामला 18 लाख का है इसलिए पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है और आगे की कार्यवाही इनकम टैक्स अधिकारीयो के आने के बाद होगी।