ख़बरगुरु (रतलाम) 11 नवम्बर 2018: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम ईवीएम एवं वीवीपेट में सेट करने एड्रेस टेग लगाने से संबंधित कमिशनिंग कार्य हेतु विधानसभावार कर्मचारियों की नियुक्ति की है।
219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र, 220 रतलाम सिटी, 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 40-40कर्मचारी, 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए46 कर्मचारी तथा 223 आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए 42 कर्मचारी नियोजित किए गए हैं। इन समस्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण 14 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में होगा। प्रशिक्षण के उपरान्त ये कर्मचारी 18 से 23 नवम्बर के मध्य प्रतिदिन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्शन में कमिशनिंग का कार्य करेंगे।